जन-समस्याप्रशासन

NH-82 के निर्माण में एक जमीन के मुआबजे के लिये ग्रामीणों ने जताया बिरोध, कार्यपालक पदाधिकारी ने सुलझाया मामला

शेखपुरा/बरबीघा

नगर क्षेत्र अंतर्गत NH 82 के निर्माण में लगातार नए-नए व्यवधान आ रहे हैं। ताजा मामला नगर क्षेत्र के गंगटी गांव का है। जहां के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का बिरोध कर दिया। जिसके निपटारे के लिये जिला प्रशासन के द्वारा नगर के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक को प्रतिनियुक्त किया गया।

उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दरअसल इस सड़क के निर्माण के लिए अधिगृहित भूमि के अंदर गंगटी के एक व्यक्ति की भी एक भूमि थी, जो भूलवश मुआवजे की सूची में दर्ज नहीं हो सका था।

फलस्वरुप उसे इसका मुआवजा नहीं मिल सका था, जिसके लिये ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का बिरोध कर दिया।

फिर कुमार ऋत्विक ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांति से समझा-बुझाकर शांत किया और उचित मुआबजे की बात पर सहमति बनी। जिसके बाद आसानी से पूरा मामला सुलझ गया और सड़क निर्माण कार्य द्रुतगति से जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!