बरबीघा रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की हो रही है जांच
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बरबीघा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल में आज कैम्प लगाकर सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही है। इस कैम्प में सभी गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लडप्रेसर और खून की जांच के बाद स्त्री रोगों के विशेषज्ञों डॉक्टरों के द्वारा उचित सलाह व दवाइयां दी जा रही है।
सभी महिलाओं को लाइन में लगाकर पहले covid-19 की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है। covid-19 के नियमों का पालन कर पूरे इलाज प्रक्रिया से गुजरने के बाद सभी महिलाओं को नाश्ता करवाकर ही घर भेजा जा रहा है।
इस अभियान में अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी व चिकित्सक डॉ फैसल अरशद, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ रितु कुमारी, डॉ रणधीर राज, ANM प्रतिभा कुमारी, रीना कुमारी, स्नेहलता कुमारी, मधु कुमारी, बेबी कुमारी, अल्पना भारती, मीना सिन्हा, कृष्ण मुरारी, सुनीता कुमारी, किरण कुमारी, बेबी कुमारी, इंदु कुमारी के अलावा अशोक कुमार, संदीप भारती सुरेश कुमार चौधरी, राजू कुमार, सुशील कुमार आदि कर्मियों ने भी सहयोग किया।
गौरतलब हो कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार हर महीने की 9 तारीख को जिले के तमाम सरकारी अस्पतालों में विशेष कैम्प लगाकर सभी गर्भवती महिलाओं की पूर्ण जाँच की जा रही है। जिसका लाभ भी आम जनमानस को मिल रहा है।