शेखपुरा

भूसा व्यापारी के साथ रास्ते में हुई मार-पीट, 51000 रुपया छीना

शेखपुरा जिले के भदौस गांव के निवासी मकेश्वर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को अपराधियों ने मार-पीट कर 51000 रुपया नगद छीन लिया।

इस मार-पीट में अमित बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ने बताया कि वह बगल के महसार गांव से भूसा बेचकर उसका पैसा लेकर घर आ रहा था कि रास्ते में गोपी सिंह, कारू सिंह और शिशुपाल सिंह ने उसके साथ मार-पीट शुरू कर दिया और रुपया भी छीन लिया।

साथ ही पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। घायल ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात भी कही है।

Back to top button
error: Content is protected !!