प्रशासनशेखपुरा

शेखपुरा में सफलता पूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, हो रही है पूरी तैयारी

गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए आज जिला समाहरणालय के मंथन सभा कक्ष में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक हुई। इस बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता, सामान्य शाखा प्रभारी के साथ-साथ सभी कार्यालयों के अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

बैठक की जानकारी देते हुए सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 9 बजे समाहरणालय मैदान में मुख्य समारोह आयोजित होगा। covid-19 के नियमों के तहत समारोह में अतिथियों को बैठने की व्यापक व्यवस्था की जाएगी। इसके लिये एक आकर्षक एवं सुंदर विशाल सामियाना एवं पर्याप्त संख्या में कुर्सियां लगाने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर महादलित टोला में भी वहाँ के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा झंडोतोलन की व्यवस्था होगी। इससे संबंधित सभी आवश्यक तैयारी नजदीक के विद्यालय के प्रधान एवं विकास मित्र दोनों संयुक्त रूप से करेंगे। इसके अलावे पंचायत सरकार भवन में भी झंडा तोलन किया जाएगा। वहीं मुख्य समारोह एवं समाहरणालय में राष्ट्रगान गाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य को दी गई है। इसके अलावा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस कार्यालय, पुलिस केंद्र आदि में राष्ट्रगान की व्यवस्था कार्यालय के प्रधान अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 10 प्लाटून राष्ट्रीय झंडे को सलामी देंगे।
साथ ही इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, जल जीवन हरियाली, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रबंधक अग्रणी बैंक, कृषि विभाग, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सरकारी बैंक, कृषि विभाग, सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय, जीविका, जिला आपूर्ति कार्यालय एवं उत्पाद के द्वारा भी झांकी निकाली जाएगी। समारोह स्थल की साफ सफाई का जिम्मा कार्यपालक पदाधिकारी शेखपुरा एवं बरबीघा को दिया गया है। साथ ही साथ इस अवसर पर जिले में स्थापित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का भी करने का निर्णय लिया गया।

कब कहाँ होगा झंडोतोलन

मुख्य समारोह सुबह 9 बजे
समाहरणालय 9:45 बजे
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण 9:50 बजे
बिहार गृह रक्षा वाहिनी 9:55 बजे
अनुमंडल कार्यालय 10:00 बजे
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय 10:30 बजे
पुलिस केंद्र शेखपुरा में 10:10 बजे
महादलित टोला में 11:45

Back to top button
error: Content is protected !!