प्रशासनशेखपुरा

शेखपुरा के लाल रतन कुमार को किया जाएगा सम्मानित, पुलिस महकमे में बनाई है अपनी पहचान

शेखपुरा
जिला के लाल रतन कुमार को सम्मान दिया जाना है। दरअसल नगर क्षेत्र के चकदीवान मोहल्ला निवासी रतन कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा असाधारण आसूचना कुशलता पदक 2020 से अलंकृत किया जाएगा। यह पदक देश के गृह मंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं तकनीकी आधार पर आसूचना संकलन के लिए दिया जाता है। पदक गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिया जाना है।

असाधारण आसूचना कुशलता पदक 2020 से प्रदेश के कुल 5 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। जिसमें वैशाली जिले में कार्यरत जेसी रतन कुमार का नाम भी शामिल है। रतन शेखपुरा के चकदीवान मोहल्ले का निवासी है और शेखपुरा में इन्होंने अपनी पहचान मार्सल आर्ट ट्रेनर के नाम से जाने जाते हैं।

इस खुशी में रतन को शेखपुरा के लोग बधाई दे रहे हैं। बिहार के पुलिस महानिदेशक ने उक्त अलंकृत पदाधिकारी एवं कर्मियों को बिहार पुलिस का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इधर रतन को सम्मानित किए जाने पर जिले में भी काफी चर्चा हो रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!