प्रशासनशेखपुरा

नए पुलिस अधीक्षक ने क्राइम मीटिंग में सभी तरह के अपराधों पर नियंत्रण का दिया सख्त निर्देश

शेखपुरा
जिले के नए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग किया। जिसमें जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार आज की इस क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने का सख्त निर्देश दिया है।

उन्होंने शराबबन्दी कानून पर सबसे ज्यादा जोर देते हुए कहा कि शराब माफियाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाने की हिदायत दी है। साथ ही साथ अबैध खनन माफिया, ओवरलोडिंग वालों पर कार्रवाई की खुली छूट देते हुए सभी थानाध्यक्षों से ये भी कहा है कि किसी भी मामले की पूरी छानबीन कर ही केस दर्ज करें व समय से उनकी जांच पूरी करें।

जनता को परेशान करनेवाले झूठे मामलों से दूर रहने व अपराधियों को किसी भी सूरत में जेल की सलाखों के पीछे डालने की बात भी उन्होंने कही है।

इसके अलावा उन्होंने साफ लहजे में सभी को चेतावानी देते हुए घुस लेते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है। इस क्राइम मीटिंग के बाद जिले में अपराध नियंत्रण के आसार साफ नजर आ रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!