शेखपुरा
जिले के तीन सरकारी अस्पतालों में आज स्वास्थ्यकर्मियों को covid-19 का वैक्सीन लगाया गया। ये जी हाँ पूरी प्रक्रिया के तहत कर्मियों का रजिस्ट्रेशन हुआ, फिर सबने पहले कमरे में बैठकर अपनी बारी का इंतजार किया। फिर बारी-बारी सबको covid-19 का टीका लगाया गया। उसके बाद तीसरे कमरे में सबको आधे घण्टे के इंतजार के बाद डिस्चार्ज किया गया।
चौंकिये मत! दरअसल ये सिर्फ रिहर्सल था। गौरतलब हो कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आज जिले के सदर अस्पताल शेखपुरा, PHC शेखपुरा व PHC घाटकुसुम्भा शेखपुरा में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर आज ड्राई रन किया गया। जिसके लिये स्वास्थ विभाग के द्वारा पूर्व में ही सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो गई थी। सदर अस्पताल में आज कोविड-19 टीकाकरण ड्राई रन का सिविल सर्जन वीर कुंवर सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर DPM श्याम कुमार निर्मल भी मौजुद थे।
इसकी जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि वैक्सीन को रखने को लेकर कोल्ड चैन का निर्माण कर सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई थी। बिगत बुधवार को ही जिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भी कोविड-19 का प्रशिक्षण दिया गया और टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया था।
बताते चलें कि कोरोनावायरस से बचाव को लेकर पूरे बिहार में पहले स्टेज में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका उपलब्ध कराया जाएगा। जिसको लेकर पूरे बिहार में ड्राई रन शुरू हो चुका है।