बरबीघा प्रखंड में गोद भराई दिवस का किया गया आयोजन
शेखपुरा/बरबीघा
प्रखंड में प्रत्येक माह की तरह इस माह में भी 7 तारीख को आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकृत तीसरे एवं चौथे माह की गर्भवती महिलाओं को सेविका द्वारा घर पर जाकर एवं जहाँ जहाँ वी एच एस एन डी का आयोजन आज हुआ, वहां आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजन किया गया।
इस दौरान गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर पाँच खाद्य समूह आहार के साथ बिंदी, टिकली, सिंदूर, मेहंदी आदि देकर गोदभराई दिवस मनाया गया। इस मौके पर पिरामल स्वास्थ्य के नीरज कुमार द्वारा जमालपुर आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 52 पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं एवं उनके अभिभावकों को गोदभराई दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य से अवगत कराते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम का मूल मकसद गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक खान-पान पर ध्यान आकृष्ट कराना है।
इसके लिये पूरे गर्भावस्था के दौरान परिवार के अन्य सदस्यों को भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सम- समय पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा जाँच एवं उचित सलाह पर ध्यान देने के लिए बताया गया। किसी भी तरह की आकस्मिक परिस्थिति में जानकारी के लिए आशा, सेविका, एएनएम का मोबाइल नंबर अपने पास अवश्य रखने के लिए हिदायत दी गई एवं कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक माह की 9 तारीख को बरबीघा रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन जरूर आकर अपना जाँच जरूर करवाने के लिए कहा गया।
साथ ही साथ कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना एवं जननी सुरक्षा योजना, टीएचआर जैसे लाभों से जोड़ने के लिए बताया गया। इस कार्यक्रम में तिलकधारी महतो, गुड़िया देवी, रजनी देवी, अनिता देवी, रेखा देवी, शोभा देवी, सेविका सुलेखा देवी उपस्थित रही।