शिक्षाशेखपुरा

जिले के सभी प्राइवेट स्कूल और कोचिंग सेंटर का हुआ औचक निरीक्षण, Covid-19 नियमों के अनुपालन के तहत हुई कार्रवाई

शेखपुरा
जिले में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है। ऐसे में सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन, सेनेटाइजर आदि कोविड-19 से बचाव के लिए अति आवश्यक उपायों के अनुपालन के मद्देनजर जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर आज जिले के सभी प्राइवेट स्कूल और कोचिंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा प्राइवेट स्कूलों और कोचिंग का औचक निरीक्षण किया गया। इस सम्बंध में वरीय कोषागार अधिकारी शशिकांत आर्य ने बताया कि आज ऊषा पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, बायोलॉजी क्लासेज, अल्फा क्लासेस का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के उपरांत संस्कार पब्लिक स्कूल में सभी बच्चे मास्क में थे। स्कूल में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराया जा रहा था। वहीं रूम सेनीटाइजर के लिए मशीन मंगाया गया है। बाहर से आने वाले सभी विद्यार्थियों एवं अन्य को हैंड सेनीटाइजर करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाती है। यहां क्लासेज ऑड-इवन रोल नंबर के आधार पर चलाया जा रहा है। वहीं ऊषा पब्लिक स्कूल में भी कोविड-19 के गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा था।

इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी (चेवाड़ा) सुनील कुमार ने बताया कि डीएवी स्कूल चकंदरा का औचक निरीक्षण किया गया। जहां प्रिंसिपल के द्वारा क्लास 7 से 10 तक पढ़ाई करवाई जा रही थी। जबकि सरकार का गाइड लाइन क्लास 9 से शुरू करना है। प्प्रिंसिपल से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!