प्रशासनशेखपुरा

नए साल में आनन्द किशोर ने दी शेखपुरा को कई सौगातें

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनन्द किशोर ने नए साल में शेखपुरा को कई नई सौगातें दी हैं।

मिली सौगातों में कटरा चौक सब्जी मंडी में मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण, खांडपर पहाड़ पर सीढ़ी और पार्क का निर्माण, रामजानकी मंदिर के समीप एक करोड़ का विवाह भवन, गिरिहिंडा पहाड़ के सड़क की चौड़ीकरण व सौन्दर्यकरण तथा मुरारपुर टाटी नदी के किनारे विद्युत और परम्परागत शवदाह गृह का निर्माण शामिल है।

प्रधान सचिव ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल को सभी योजनाओं के प्राकलन के साथ शुक्रवार को पटना में तलब किया है।

ज्ञात हो कि बुधवार को वार्ड पार्षद संगीता कुमारी की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने इन मांगों को लेकर प्रधान सचिव को ज्ञापन सौंपा था।

Back to top button
error: Content is protected !!