खास खबर
रास्ते के लिये हुए विवाद में वृद्ध को पीटा, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
शेखपुरा/अरियरी
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हुसेनाबाद में रास्ते के लिये दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गई।जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति की बेरहमी से पीट दिया गया। जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वृद्ध के परिजन ने बताया कि घर से वो खलियान की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में गौरव कुमार, गोलू कुमार आदि ने मिलकर लाठी और डंडे से हमला कर दिया।
इस हमले में वृद्ध रामदेव महतो को गंभीर चोट आई है। इस मामले की सूचना अभी तक पुलिस को नहीं मिली है।