मनरेगा योजना के अंतर्गत सभी संबंधित कार्य को संपादित करने के लिए बुडको के सहायक अभियंता अमरेंद्र कुमार को प्राधिकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि मनरेगा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सहायक अभियंता राजीव रंजन कुमार का अचानक 7 दिसंबर को असमय निधन हो गया था।
जिसके बाद जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर यह जिम्मेवारी उन्हें मिली है। अमरेंद्र कुमार को आदेश दिया गया है कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मनरेगा योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर संपादित किए जाने वाले सभी कार्य तथा प्रखंड स्तर पर संपादित की जाने वाले सभी कार्यों को समय पर्यवेक्षण एवं निगरानी करना सुनिश्चित करें।
इसके अलावा जिलाधिकारी के द्वारा अमित कुमार वरीय उप समाहर्ता को जिला सहकारिता पदाधिकारी के पद पर प्राधिकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि मनोज कुमार शर्मा जिला सहकारिता पदाधिकारी के चार्ज में थे। लेकिन ससमय एवं पारदर्शितापूर्ण धान अधिप्राप्ति का कार्य नहीं करने के कारण उन्हें विभाग द्वारा हटा दिया गया है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता को ससमय एवं पारदर्शिता के साथ धान अधिप्राप्ति के कार्य को संपन्न कराने के लिए यह अतिरिक्त जिम्मेवारी दी है।