शिक्षा

साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा, शेखपुरा के प्रांगण में नये प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा के प्रांगण में आज B.Ed. सत्र 2020-22 प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला तीन दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के अध्यक्ष अंजेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के शैक्षणिक कार्यों को अनुशासन में रहते हुए पूरा करना है तथा कक्षा-कक्ष में 85% उपस्थिति अनिवार्य रखते हुए नई शिक्षा नीति-2020 के अनुसार वर्ग-संचालन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत आप एक योग्य शिक्षक बने तथा देश के एक अच्छे नागरिक बनें यही मेरी शुभकामना है।

महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष बालदेव प्रसाद ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आलोचनात्मक चिंतन के माध्यम से शिक्षण कार्य को संपन्न करना है। जिससे छात्रों के रचनात्मक विकास के साथ-साथ सर्वागीण विकास हो सके। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए अनुशासन में रहना अति आवश्यक है। अनुशासन में रहकर ही प्रशिक्षण कार्य करते हैं, तो हम एक अच्छा शिक्षक बन सकते हैं।

महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक विश्वजीत कुमार के द्वारा लाइव पेंटिंग की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक राकेश गिरी ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन एवं समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी राजाराम, रघुवीर शंकर पुस्तकालय अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, चांदनी कुमारी एवं अदीबा आजमी कंप्यूटर संकाय के आसित अमन एवं सीताराम सिंह की उपस्थिति रही।

Back to top button
error: Content is protected !!