शेखपुरा

8 तारीख को covid-19 टीकाकरण का ड्राई रन, सभी तैयारियां हो गई हैं पूरी

शेखपुरा जिले में कोविड-19 के टीकाकरण की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। 8 जनवरी को पूरे बिहार में इसके ड्राई रन की तैयारी है। इसी के तहत आज सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह की मौजूदगी में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण से सम्बंधित ट्रेनिंग दिया गया।

इस बात की जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि 8 तारीख को होने वाले ड्राई रन के लिए कर्मियों को सभी जरूरी जानकारी आज दी गई है। इसके तहत उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी है।

1 दिन में 25 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। जिसके लिए तीन कमरों को पूरी तरह तैयार किया जा चुका है। पहले कमरा कमरा वेटिंग हॉल होगा, दूसरे कमरे में सभी को टीका दिया जाएगा। उसके बाद तीसरे कमरे में टीका लेने वालों को आधा घंटा इंतजार के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 2 हफ्ते के अंदर जिले में कोविड-19 जाने की संभावना है। भारत सरकार के द्वारा दिशा-निर्देश के अनुसार पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में सुरक्षाकर्मियों को टीकाकरण की बात भी उन्होंने कही है। इस मौके पर MOIC, BHM, BCM, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!