शेखपुरा
टाल विकास योजना 2020-21के तहत कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला हेतु प्रथम मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय कार्यक्रम आज से शुरू हुआ। इस बात की जानकारी देते हुए पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक सुजीत कुमार पाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दो मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसमें से एक किसान सलाहकार जबकि दूसरा पौधा संरक्षण बिभाग के कर्मी हैं।
ये मास्टर ट्रेेेनर शेखपुरा और घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के चार-चार पंचायत, जो टाल क्षेत्र हैं, वहां जाकर वहाँ के किसान पाठशाला में किसानों को प्रशिक्षित करेंगे। जिसमें वो किसानों को फसल की बोआई से लेकर कटाई तक फसलों की पूरी सुरक्षा की बात बताएंगे तथा उसके लिये उचित उपाय भी बताएंगे। दो चरणों में होने वाले इस प्रशिक्षण का ये पहला चरण है।
गौरतलब हो कि सरकार किसानों के हित के लिये हरसम्भव प्रयास कर रही है। कई कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को अधिक से अधिक उपज हेतु जागरूक भी किया जा रहा है।