शेखपुरा
पुरानी रंजिश के कारण जमकर हुई मारपीट, एक व्यक्ति बुरी तरह घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
शेखपुरा के सिरारी ओपी अंतर्गत पैगंबरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।
जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल रवि यादव ने बताया कि गांव से अपने घर की ओर जा रहा था। तभी कालू यादव, शैलेंद्र यादव आदि ने लाठी और रॉड से हमला कर दिया।
जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने बताया कि इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।