शेखपुरा
चोरी के अपाची बाईक के साथ युवक गिरफ्तार, गया जेल
शेखपुरा
नगर थाना पुलिस ने कल देर शाम शहर के कचहरी रोड स्थित केनरा बैंक के समीप से एक संदिग्ध युवक को एक चोरी के अपाची बाईक के साथ गिरफ्तार किया। इस छापेमारी का नेतृत्व नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम ने किया।
इस संबन्ध में उन्होंने बताया गिरफ्तार युवक हथियावाँ ओपी अन्तर्गत सरमैदान गांव के निवासी उचित प्रसाद का पुत्र गणेश कुमार है।
गिरफ्तार युवक ने अनुसार उसने शहर के सतबिगही मोहल्ले के एक युवक नितुरंजन कुमार के यहां से 15 हजार रूपए में यह बाईक खरीद किया था। इस मामले में पुलिस ने बाईक को जब्त कर युवक को जेल भेज दिया।