नवादास्वच्छता अभियान

ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

नवादा/काशीचक से अरबिंद कुमार की रिपोर्ट

सामुदायिक स्तर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण अहम भूमिका निभा रहा है। साथ ही गर्भावस्था पंजीकरण से लेकर प्रसव पूर्व जांच, प्रतिरक्षण, पोषण एवं स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं सामुदायिक स्तर पर उपलब्ध कराने में सफल हो रहा है।

BHSND को और प्रभावी बनाने के लिए इसके उद्देश्यों में संपूर्ण स्वास्थ्य परामर्श पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस सम्बंध में PHC काशीचक के पदाधिकारी अभिषेक राज ने बताया कि इसके तहत आशा, एएनएम को प्रत्येक सप्ताह पीएचसी में रिपोर्ट करने की अनिवार्यता की गयी है।

उन्होंने कहा कि इसे और प्रभावी बनाने के लिए प्रसव पूर्व जांच एवं नियमित प्रतिरक्षण के अलावा मातृ, शिशु एवं किशोरी स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता एवं अन्य रोगों पर माताओं को जागरूक करने पर विशेष बल दिया गया है।

इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी BHSND गाइडलाइन के तहत आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!