शिक्षाशेखपुरा

रामाधीन कॉलेज में विधायक के द्वारा बहुउद्देशीय सभागार का किया गया शिलान्यास, बिधायक ने रखी पहली ईंट

शेखपुरा
नगर क्षेत्र स्थित रामाधीन कॉलेज में बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण किया जा रहा है। जिसका आज विधायक विजय सम्राट के द्वारा पहला ईंट लगाकर शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रशासन के द्वारा फूल माला पहनाकर नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया गया। इस बाबत विद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार ने बताया कि कॉलेज में बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण होने से छात्रों को इसका अधिक लाभ मिलेगा।

कॉलेज में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन इस सभागार में किया जाएगा। इसके साथ ही एक साथ बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि रामाधीन महाविद्यालय शेखपुरा जिला का एक ऐसा महाविद्यालय है, जहां जिले के ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्रा पढ़ने के लिए आते हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि इस बहुउद्देशीय सभागार भवन का उद्घाटन 2022 में किया जाएगा तथा इसे गुणवत्ता पूर्ण रूप से बनाया जाएगा। मौके पर शेखपुरा जिले के विभिन्न महाविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों के अलावे राजद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव विजय यादव, आईटी सेल जिलाध्यक्ष रवि कुमार, सीपीआई नेता प्रभात कुमार पांडे के अलावे प्रमुख गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!