शेखपुरा
जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
शेखपुरा/अरियरी
प्रखंड क्षेत्र के बिसैया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गया। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल व्यक्ति जगदीश ने बताया कि जमीन का विवाद उसके ही पड़ोसी से हो गया। इस विवाद में कारू, सूमा, टार्जन, गुडिय़ा आदि ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर जगदीश व सकुंती देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को इस मामले की सूचना नहीं मिली है।