खास खबर
जमीन विवाद में दो भाई हुए घायल, रेफरल अस्पताल में भर्ती
शेखपुरा/बरबीघा
प्रखण्ड के केंवटी ओ पी थाना क्षेत्र के मिलकीचक गांव में जमीन विवाद के मामले में दो पड़ोसियों के बीच जम कर मार-पीट हो गई। जिसमें दो भाई बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसका बरबीघा रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया।
दोनों घायल मिल्कीचक गांव के प्रमोद साव के बेटे रवि कुमार और रोहित कुमार हैं। घायल के अनुसार वो अपने जमीन की घेराबन्दी कर रहा था। तभी उनके पड़ोसी छोटे साव और बबलू साव ने लाठी और डंडे से हमला कर दिया। जिसमें दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।
इस सम्बंध में ओ पी प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर दोनों को इलाज के लिये भेजा गया है। लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।