शेखपुरा/चेवाड़ा
सदर प्रखंड अंतर्गत करंडे थाना पुलिस के द्वारा कल अबैध देशी शराब कारोबारिओं के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी का नेतृत्व करंडे थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा ने किया।
पुलिस ने इस दौरान थाना क्षेत्र के सियानी और सिझौरी गांव के बघार में चलाए जा रहे देशी शराब के अड्डों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लगभग 25 टीन छिपाकर रखे अर्द्ध निर्मित शराब को बरामद करने के बाद उसे घटना स्थल पर ही बहाकर नष्ट कर दिया।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के पहले पुलिस टीम को घटना स्थल पर पहुंचते देख शराब कारोबारी निकल भागने में सफल रहे। साथ ही यह भी बताया कि इस कारोबार में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है।