प्रशासनशेखपुरा

नए उत्पाद अधीक्षक ने संभाला पद, क्या अब रुकेगी शराब की होम डिलीवरी

कार्य मे शिथिलता के कारण पिछले को किया गया था निलंबित

शेखपुरा जिला उत्पाद विभाग के नये और 8 वें उत्पाद अधीक्षक के रूप में कल संजय कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण किया। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने इन्हें बेगूसराय से पदोन्नति देकर इस जिले का नया उत्पाद अधीक्षक बनाया है। ज्ञात हो कि बिगत 23 अक्टूबर को जिला के तत्कालीन उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार को कार्य शिथिलता के कारण पद से निलंबित कर दिया गया था। तभी से यहां उत्पाद अधीक्षक के अतिरिक्त प्रभार के रूप में उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार कार्य कर रहे थे।

उत्पाद अधीक्षक का पद कई महीनों से खाली रहने के कारण विभाग के स्थानीय कर्मियों को कार्यों के निष्पादन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इनके पद सम्भालने के बाद जिले में खुलेआम होम डिलीवरी कर बिक रहे देशी और विदेशी शराब पर रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!