धूम-धाम से मनाई गई बरबीघा के दधीचि लाला बाबू की 119वीं जयंती, इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों को दिया गया स्मृति मेडल
कई जगह हुआ कार्यक्रम का आयोजन
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड के तेउस स्थित कृष्ण मोहन प्यारे सिंह हाई स्कूल के प्रांगण में आज एक कार्यक्रम आयोजित कर बरबीघा के दधीचि और इस विधानसभा के पहले बिधायक कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू की 119वीं जयंती बहुत ही धूम-धाम से मनाई गई।
स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ललित कुमार गिरी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार उर्फ पप्पू व संघ के जिलाध्यक्ष रवि कुमार शामिल हुए, वहीं मंच संचालन का जिम्मा हाई स्कूल बरबीघा के शिक्षक व कवि आचार्य गोपाल का रहा।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने लाला बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। साथ ही स्कूल के छात्रों से उनके पदचिन्हों पर चलकर देश का नाम रौशन करने की बात भी कही। वहीं लाला बाबू के भतीजे प्रोफेसर सुधीर मोहन के द्वारा स्कूल में टॉप करने वाले विद्यार्थियों व इस अवसर पर आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को स्मृति मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर शिक्षक रंजन कुमार, निरम सिन्हा, पूर्व रिटायर्ड शिक्षक यदुनंदन झा, नवल सिंह, रामनंदन सिंह सहित कई शिक्षक, छात्र-छात्रा व ग्रामीण मौजूद थे।
कई जगह हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इसके अलावा बरबीघा हाई स्कूल व SKR कॉलेज में भी कार्यक्रम आयोजित कर लाला बाबू की जयंती मनाई गई। जिसमें संस्थान के शिक्षकगण के अलावे क्षेत्र के कई सम्मानित शिक्षाविदों, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने भाग लेकर बरबीघा के माटी के लाल लाला बाबू की 119वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया।