नववर्ष 2021 के शुरू होते ही एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में रालोसपा के अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष और शेखपुरा के दिग्गज नेता जीतेंद्र नाथ को नव वर्ष की बधाई देने उनकी पार्टी के कुछ युवा कार्यकर्त्ता पहुंचे।
इस दौरान युवा कार्यकर्त्ता राजीव पटेल, विद्यासागर उर्फ विकास चन्द्रवंशी और किशोर कुणाल ने प्रदेश अध्यक्ष को बुके देकर उनका आशीर्वाद भी लिया।
इस मौके पर उनके पुत्र व पार्टी के महासचिव राहुल कुमार को भी बुके देकर नव वर्ष की बधाई दी।
उसके बाद कार्यकर्त्ताओं ने बिहार व शेखपुरा के वर्तमान राजनीतिक हालात पर विचार-विमर्श भी किया।