शेखपुराशोक सन्देश

शेखपुरा जिले के फार्मासिस्ट का कार्य के दौरान अचानक ह्रदय गति रुकने से हुई मौत, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

शेखपुरा जिले के मेहुस स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत्त फार्मासिस्ट कामेश कुमार का आज हृदय गति रुकने के कारण अचानक मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

शोक मनाते स्वास्थ्य कर्मी

इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि कामेश कुमार मेहुस स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थे।

जो वर्तमान में शेखपुरा पीएससी में स्टोर मैन के रूप में कार्य कर रहे थे। वह पिछले पिछले 6 महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका पारस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां उन्हें बाईपास सर्जरी कराने का निर्देश दिया गया था। जिसकी तैयारी में भी वे लगे हुए थे।

लेकिन आज अचानक शेखपुरा पीएचसी में कार्य करने के दौरान उनके सीने में दर्द हो शुरू हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर पूरे स्वास्थ विभाग में मातम का माहौल छा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!