शेखपुरा जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल ने खोया एक अनमोल रत्न, पूरे विद्यालय में शोक की लहर
शेखपुरा जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली प्रतिभावान छात्रा वैष्णवी कुमारी का बिगत रविवार को अनायास अपने ही घर में खेलने के दरम्यान छत से गिरने से देहांत हो गया। वैष्णवी कुमारी ने विद्यालय स्तर पर इस विद्यालय को कई बार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान दिला कर जिला में विद्यालय का नाम रौशन किया था। साथ ही साथ ताइक्वांडो खेल में वो कई बार राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
इतना ही नहीं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी वह बिहार राज्य को द्वितीय स्थान दिलाने में वो सफल रही। इस बार खेल दिवस पर होने वाली राष्ट्रीय पदक विजेता के रूप में वैष्णवी कुमारी को मुख्यमंत्री से सम्मानित होना था। लेकिन कोविड-19 को देखते हुए खेल दिवस का आयोजन जनवरी 2021 में सरकार के द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया गया था। ज्ञात हो कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा वैष्णवी कुमारी को नि:शुल्क शिक्षा दिया जाता था।
वैष्णवी के साथ हुई इस आकस्मिक दुर्घटना का समाचार प्राप्त होते ही संस्कार पब्लिक स्कूल प्रबंधक ने उनके आवास शिक्षक कॉलोनी बंगाली पर जाकर वैष्णवी के माता-पिता को हिम्मत देते हुए दुःख व्यक्त किया। साथ ही साथ विद्यालय में भी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गण ने इस घटना पर मौन रखते हुए 1 दिन विद्यालय बंद रखने की घोषणा की।