शेखपुरा
बच्चों के विवाद में बड़े हुए शामिल, एक व्यक्ति बुरी तरह घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
शेखपुरा के घाटकुसुम्भा प्रखंड के कोरमा थाना क्षेत्र के भदौसी गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े भी टकरा गए। इस विवाद में एक युवक को बेरहमी से पीट दिया गया।
गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की मां सीता देवी ने बताया कि बच्चे में हो रहे झगड़े को जब छुड़ाने गए तो बाल्मीकि राम, बृजेश राम, गुटर राम, इंदल राम व दिलीप राम ने लाठी और डंडे से संदीप कुमार के ऊपर हमला कर दिया।
इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।