शेखपुराशोक सन्देश

कल हुए एक दर्दनाक हादसे ने छीन लिया शेखपुरा का एक अनमोल रत्न, नहीं रही ताइक्वांडो खिलाड़ी वैष्णवी

कल रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में शेखपुरा ने अपना गौरव व एक अनमोल रत्न खो दिया। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी रोड स्थित अपने मकान की छत से पैर फिसल जाने के कारण जिले को गौरवान्वित कर चुकी राज्य स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी 14 वर्षीय वैष्णवी की आकस्मिक मौत हो गई।

वैष्णवी की मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया, सांत्वना देने वालों की भीड़ उमड़ने लगी। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गौरतलब है कि जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियन शीप में भाग ले चुकी ताइक्वांडो खिलाड़ी वैष्णवी दो बार मुख्यमंत्री से सम्मानित भी हो चुकी थी।

शहर के चांदनी चौक के बिजली मिस्त्री दिवाकर पंडित की पुत्री वैष्णवी ने बचपन से ही खेल में ही अपनी प्रतिभा निखारने में लगी थी। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बूते जिले से निकलकर राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। उसके इस आकस्मिक निधन ने उसके परिजन, सहपाठी, शिक्षक, प्रशिक्षक व चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!