शेखपुरा के निवर्तमान एसपी दयाशंकर ने अपने स्थानांतरण की सूचना के बाद नियमों के विपरीत कई थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन एसपी द्वारा अरियरी और मेहूस थानाध्यक्ष को हटाकर नए थानाध्यक्ष बनाए जाने का आदेश पत्र बैक डेट में निकाला है, जो पुलिस कोड के विपरीत माना जा रहा है।
कहा जा रहा है कि एसपी का कार्यकाल बड़ा संदेहास्पद रहा है। जाते-जाते भी अपने कार्यशैली को दागदार करते हुए कोरमा और जयरामपुर थानाध्यक्ष को इधर से उधर किया है। अरियरी प्रखंड के कई समाजसेवियों ने नए पुलिस कप्तान से अनुरोध किया है कि तत्काल प्रभाव से पूर्व एसपी द्वारा किए गए नियम के विपरीत आदेश को निरस्त करते हुए अपने स्तर से नए आदेश को निरस्त करने का कार्य करें, ताकि पुलिस पदाधिकारी पर आम लोगों का भरोसा भी कायम रह सके।
गौरतलब है कि जब किसी भी वरीय अधिकारी का स्थानांतरण की अधिसूचना सरकार निर्गत करती है, तो प्रभावित अधिकारी किसी भी कनीय अधिकारी का स्थानांतरण नहीं कर सकते हैं।
अब देखना होगा कि नए एस पी किस रूप में इस स्थानांतरण के आदेश को लेते हैं।