शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र अंतर्गत शेरपर मोहल्ले में नवगठित सामाजिक कल्याण मंच के द्वारा गांव के सामाजिक कल्याण हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में इस मंच के सदस्यों द्वारा आज गांव के दोनों मुसहरी में खुलेआम संचालित हो रहे अबैध शराब के कारोबारियों को अपना कारोबार बंद करने हेतु आखिरी चेतावनी दी गई।
इस बात की जानकारी देते हुए सचिव मिथलेश कुमार ने बताया कि मंच के सदस्यों ने गांव के अबैध शराब कारोबारियों के घर पर जाकर स्वेच्छा से अबैध कारोबार बंद करने का चेतावनी दिया।
साथ ही उनसे ये अपील भी किया गया कि सामाजिक हित के लिये गैरकानूनी कार्य बन्द कर मेहनत मजदूरी का कोई भी कार्य करें जिससे किसी तरह का सामाजिक नुकसान न हो।
गौरतलब हो कि हाल ही में मंच के सदस्यों के द्वारा बैठक कर इसका निर्णय लिया गया था। मौके पर विजय कुमार चाँद, धर्मराज कुमार, रुस्तम कुमार, संजय कुमार, राजकुमार प्रसाद, राजनीति सिंह, जयराम झा सहित कई सदस्य भी मौजूद थे।