अगलगीशेखपुरा

अरियरी के लटकना में एक घर में लगी आग, हजारों का नुकसान

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखण्ड के लटकना गांव निवासी राजकुमार मांझी के घर में बीती रात्रि आग लग गई। इस आग में इस गरीब परिवार के घर में रखे अनाज, कपड़े सब जल गए।

वहीं इस आग में उसके मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए। जिसके कारण हजारों की क्षति हो गई है। पीड़ित राजकुमार मांझी ने बताया कि अचानक घर में कैसे आग लग गई, किसी को कुछ पता नहीं चल सका।

जबतक आग पर काबू पाया जाता सब-कुछ जलकर राख हो चुका था। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह मवेशियों की जान बच गई।

Back to top button
error: Content is protected !!