शेखपुरा
बरबीघा बाजार में युवाओं के दो गुटों में हुई मारपीट, आपसी सहमति से मामला सुलझा
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के पुरानी शहर मुहल्ले में दो गुटों के बीच झड़प हो गया। उसके बाद दोनों तरफ से जबरदस्त मार-पीट शुरू हो गई। जिसके कारण बीच बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक स्थानीय दुकानदार का नारायणपुर गांव के कुछ युवकों से कहा-सुनी हुई और देखते-देखते जबरदस्त मार-पीट शुरू हो गई। कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
कुछ देर बाद पुलिस आई लेकिन तबतक सारा माजरा खत्म हो गया था।
बाद में पुलिस के हस्तक्षेप और आपसी सहमति के बाद मामला खत्म किया गया और किसी पक्ष ने केस दर्ज नहीं करवाया।