अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा का आयोजन, अधिवक्ता संघ कल रहा न्यायिक कार्य से दूर
शेखपुरा जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में कल शनिवार को आयोजित शोक सभा में दिवंगत अधिवक्ता रामअनुग्रह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इसके अलावे सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से भी दूर रहे। इस मौके पर सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर अपने दिवंगत साथी की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरबिंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस शोक सभा में महासचिव बिनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रमौली प्रसाद यादव, आशीर्वाद भारतीय, संयुक्त सचिव मनोज कुमार मन्नू, पूर्व अध्यक्ष शिवनंदन शर्मा, सुरेश प्रसाद सिन्हा, रविन्द्र प्रसाद सिन्हा, शम्भु शरण सिंह, सुशील कुमार, हिंमांशु शेखर, कुमार अमरेन्द्र झा, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।
उसके बाद जिला जज जनार्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला न्यायालय में भी एक अन्य शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया।
इस शोक सभा में सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता संध के महासचिव ने बताया कि दिबंगत अधिवक्ता 70 बर्ष के थे। पिछले दिनों सीने में दर्द के बाद इलाज के लिए वे पटना गए थे। इलाज के दौरान ही उन्होंने 30 दिसम्बर को अंतिम साँस ली।
इस बीच न्यायलय के साल के पहले दिन खुलने के बाद अधिवक्ता के न्यायिक कार्य से दूर रहने के कारण मुकदमों में शामिल होने आये लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ा। उन सभी को बिना सुनवाई के ही वापस लौटना पड़ गया।