शेखपुरा

कोविड वैक्सीनेशन के लिये PHC में बूथ बनाने का निर्देश, अगले 1-2 हफ्तों में आ सकता है कोविड वैक्सीन

शेखपुरा जिला में पहले चरण में कोविड के वैक्सीनेशन को लेकर सिविल सर्जन डॉ बीर कुंवर सिंह ने जिले के सभी PHC प्रभारियों को बुथ बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने अगले मंगलवार को इसके लिये एक जिलास्तरीय बैठक भी बुलाई है।

जिसमें सभी PHC प्रभारियों को बूथों की सूची लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। इस सम्बंध में सिविल सर्जन ने बताया कि अगले एक-दो सप्ताह के अंदर यहां कोविड वैक्सीन पहुंचने की संभावना है। पहले चरण में जिले के लगभग दो हजार स्वास्थ्य कर्मचारिओं और NGO वर्करों का टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिये गांव और टोला स्तर पर भी बुथ बनाए जाएंगे।

साथ ही उन्होंने बताया कि पहले बनाये जाने वाले PHC स्तर के बूथों पर तीन कमरों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है। एक कमरे में वैक्सीन लेने वाले बैठकर इंतजार अपनी बारी का करेंगे, जबकि दूसरे कमरे में उन्हें वैक्सीन दिया जाएगा, वहीं तीसरे कमरे में वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति को कम से कम आधा घंटा तक डॉक्टरों की निगरानी में रोक कर रखा जाएगा। वैक्सीनेशन के बाद स्वस्थ पाए जाने पर ही वहां से जाने दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!