राजनीतिशेखपुरा

भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने शेखपुरा जिले के निर्माणाधीन पार्टी कार्यालय का निरीक्षण

शेखपुरा जिले के बाजिदपुर में भाजपा के निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण करने आज पार्टी के प्रदेश संगठन सह महामंत्री शिवनारायण प्रसाद पहुंचे। जहां जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने घूम-घूम कर निर्माण कार्य का जायजा लिया और कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ताओं की पार्टी है। कार्यकर्त्ताओं की सुविधा के लिये सभी जिले में ऐसे ही कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है।

मौके पर जिला महामंत्री संजय कुमार, अजय कुमार, हीरालाल सिंह, बिपिन मंडल, नरेश चंद्रबंशी, मृत्युजंय कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौतम कुमार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुलेखा कुमारी, किसान मोर्चा के वरुण कुमार सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!