खेती-बाड़ीप्रशासनशेखपुरा

हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के तहत असिंचित क्षेत्रों का होगा सर्वेक्षण, देखें किस पंचायत में कौन हुए प्रतिनियुक्त

शेखपुरा जिले में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी है। इसके लिये जल संसाधन बिभाग द्वारा गठित प्रखण्ड स्तरीय तकनीकी सर्वेक्षण दल की मदद के लिये जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद ने सभी प्रखण्डों के सभी पंचायतों में कृषि समन्वयक और किसान सलाहकारों की प्रतिनियुक्ति कर उनकी सूची जारी की है।

साथ ही सभी को सर्वेक्षण के दिन प्लॉट वार नक्शे के साथ मौके पर मौजूद रहने का निर्देश भी दिया है। ताकि सर्वेक्षण कार्य में कोई बाधा न हो।

बताते चलें कि इसके तहत जिले के सभी असिंचित क्षेत्रों की पहचान कर उसकी सिंचाई हेतु सम्भावित जल स्रोतों एवं सिंचाई योजना का चयन किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!