दुर्घटनाशेखपुरा

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की कल पटना में इलाज के दौरान हो गई मौत, उग्र ग्रामीणों ने कर दिया सड़क जाम

शेखपुरा जिला के घाटकुसुम्भा प्रखंड के डीहकुसुम्भा गांव के डीलर अजीब राम के 35 वर्षीय पुत्र सुनील राम की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मृत्यु होने पर नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया।

सड़क जाम में फंसे यात्री

करीब 5 घंटे सड़क जाम होने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी आईं और प्रदर्शन कर रहे लोगों को मुआवजे का आश्वासन दिया और समझाया। तब कहीं जाकर लोग माने और जाम हटाने को तैयार हुए।

www.sctt.org.in

गौरतलब हो कि सुनील राम बिगत 29 दिसम्बर को तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया था। जिसे आनन-फानन में शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने स्थिति ज्यादा गम्भीर रहने पर उसे पटना रेफर कर दिया था।

पटना में इलाज के दौरान कल 1 जनवरी को उसकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद आज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीण उग्र हो गए। इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया की इस दुर्घटना में शामिल बाइक सवार नशे में था।

Back to top button
error: Content is protected !!