जागरूकताप्रशासनशेखपुरासमाजसेवा

5 जनवरी को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की परिचर्चा, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जारी किया निर्देश

शेखपुरा जिलधिकारी इनायत खान ने आज बिहार सरकार की अति महत्वपूर्ण, जन उपयोगी एवं महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली की समीक्षा की। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्थगित जल जीवन हरियाली दिवस को सामाजिक दूरी बनाते हुए, मास्क के प्रयोग एवं सरकार द्वारा निर्देशित सभी सावधानियों का अनुपालन करते हुए जनवरी 2021 से प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने इसके लिये सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारिओं को निर्देशित करते हुए कहा कि 5 जनवरी को निर्धारित विषय वस्तु पर जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालय स्तर पर गोष्ठी, कार्यशाला पर परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए अधिवेशन भवन पटना में आयोजित जल जीवन हरियाली दिवस कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम से भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने का निर्देश भी जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है।
गौरतलब हो कि 5 जनवरी को राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अधिवेशन भवन पटना में 11 बजे पूर्वाहन में किया जाएगा। इस अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान में जनभागीदारी विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की जाएगी। इस परिचर्चा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्बोधित करेंगे। बताते चलें कि बिहार सरकार के इस योजना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी सराहना हो चुकी है।

Back to top button
error: Content is protected !!