कृष्णनंदन प्रसाद सिंह बने नीमी कॉलेज के नए प्राचार्य, कुछ कॉलेज कर्मी नियुक्ति पर खड़ा कर रहे हैं सवाल
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के एकमात्र नीमी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. रमेश सिन्हा के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद नए प्राचार्य के रूप में प्रो. कृष्णनंदन प्रसाद सिंह को पदभार सौंपा गया।
इस अवसर पर नए प्राचार्य ने कालेज के सभी सहकर्मियों, शिक्षकों या शिक्षकेत्तर कर्मचारी, सीनियर-जूनियर सबको एक साथ मिलाकर कालेज के प्रति समर्पण के भाव से कार्य करने की बात कही। मौके पर कॉलेज के प्रो. अशोक सिंह, जेपी शर्मा, अंबारी पंचायत के पूर्व मुखिया झंडू सिंह, प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुनील सिंह, प्रो. सत्येंद्र कुमार, सुनील सिंह व अन्य कर्मचारी भी वहां मौजूद थे।
हालांकि कालेज के कुछ कर्मियों ने कॉलेज के नए प्राचार्य की नियुक्ति पर सवाल खड़ा किया है। इसी कालेज के प्रो. अशोक सिंह ने कहा कि गुपचुप और गलत तरीके से पूर्व प्राचार्य ने कृष्णनंदन प्रसाद को प्रभार देने का काम किया गया है, जिसको लेकर कानून लड़ाई चालू है। इस अवसर पर कालेज के एनसीसी शिक्षक जेपी शर्मा ने भी नए प्राचार्य का विरोध किया एवं कुछ और शिक्षकों ने भी इसके विरोध में अपना वक्तव्य दिया।
इस सम्बंध में पूर्व प्राचार्य ने बताया कि कुछ लोग पुरानी राजनीति को लेकर नए प्राचार्य की नियुक्ति को उलझाना चाह रहे हैं। जबकि प्रबंध समिति के आदेश पर बिहार विद्यालय परीक्षा सेवा समिति के आदेश पर पहले विज्ञापन नियुक्ति का निकाला गया, उसके बाद इंटरव्यू लिया गया। जिसमें कालेज के 6 शिक्षकों ने भाग लिया। उसके बाद नए प्राचार्य की नियुक्ति हुई है।