शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना पुलिस ने कल थाना क्षेत्र के आजाद मुहल्ले में छापामारी कर दो शराब कारोबारियों के घर से लगभग 13 लीटर देशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया।
इस छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने किया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि इस छापेमारी में अबैध शराब कारोबारी श्री चौधरी को छह लीटर शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया, जबकि एक महिला कारोबारी सरस्वती देवी के घर से सात लीटर देशी शराब बरामद किया गया।
वहीं महिला कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रही। इस सम्बन्ध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया।