शेखपुरा

राहत भरी खबर, शेखपुरा में बचे हैं मात्र 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज

शेखपुरा जिले में अभी फिलहाल कोरोना के मात्र 8 सक्रिय मरीज हैं। जिनमें से 4 होम आईसोलेटेड हैं। इस बात की जानकारी जिला प्रशासन के द्वारा जारी आंकड़ों से हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले के बिभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 155787 संदिग्धों का सैम्पल लिया गया है, जिसमें अब तक कुल 2932 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से कुल 2922 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो गए हैं।

गौरतलब हो कि विश्व कई देशों के अलावा भारत के कई शहरों में भी एक तरफ जहां कोरोना के दूसरे अटैक की खबरें मिल रही हैं। वहीं इस जिले से कोरोना लगभग गायब होने की स्थिति में है। जो यहां के निवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है।

जिला प्रशासन के अथक प्रयास और जिलेवासियों का सावधानी बरतने का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो शेखपुरा जल्द ही कोरोना मुक्त जिला घोषित हो सकता है। साथ रहें, सुरक्षित रहें। उचित दूरी बनाकर व मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।

Back to top button
error: Content is protected !!