शेखपुरा

कोरोना के कारण फीका रह गया नए साल का रंग, दिनभर का आंखों देखा हाल सिर्फ मगही न्यूज पर

कोरोना ने इस बार अन्य त्योहारों की तरह नए साल के जश्न पर भी पानी फेर दिया। कोरोना से सुरक्षा के नियमों के तहत सरकार के द्वारा लगाए गए पाबंदियों के कारण सभी सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नहीं लगाने का निर्देश था। जिसका पूरा असर शेखपुरा जिले में देखने को मिला।

श्यामा सरोवर पार्क में गेट पर खड़ी भीड़ व अंदर पसरा सन्नाटा

नए साल के उत्सव में लगने वाली भीड़ कारण शेखपुरा शहर का एकमात्र श्यामा सरोवर पार्क पर ताला जड़ा था। जिसके कारण लोगों को वहां से वापस लौटना पड़ा।

गेट खुलने का काफी देर तक इंतजार कर बापस लौट रहे लोगों के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।

पहाड़ों पर पिकनिक मनाते युवा-युवतियाँ

हालांकि कुछ पिकनिक स्पॉट जैसे गिरिहिंडा पहाड़ आदि अन्य पहाड़ी इलाकों में थोड़ी बहुत भीड़ देखने को जरूर मिली पर पिछले सालों के मुताबिक वो काफी कम थी। वहीं बाजारों में भी आज सन्नाटा पसरा रहा।

बरबीघा के व्यस्ततम थाना चौक का नजारा

शेखपुरा सहित बरबीघा शहर के कई व्यस्ततम इलाकों में दुकानें खुली रहने के बाबजूद लोगों की भीड़ काफी कम देखने को मिली।

हालांकि नए साल के उत्सव को देखते हुए प्रशासन ने सारी तैयारियां कर रखा था, बाबजूद इसके इस बार अधिकतर लोगों ने कोरोना के कारण नए साल का उत्सव भी अपने घरों में ही मनाया।

लोगों की सुरक्षा में चाक-चौबंद पुलिसकर्मी

इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिसिया व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त था। समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

Back to top button
error: Content is protected !!