शेखपुरा जिले के हुसैनाबाद के पास सड़क पर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसपर सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। दरअसल शेखपुरा के चकदिवान निवासी प्रदीप कुमार और नवादा जिले के धमौल गांव निवासी पिंटू कुमार दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे।
रास्ते में हुसैनाबाद के पास बाइक असन्तुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दोनों साला-बहनोई गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है।