जागरूकताशेखपुरा

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शेखपुरा जिलेवासियों को दिया नव वर्ष की बधाई

नव वर्ष 2021 का आज आगमन हो गया है। पूरा कैलेण्डर बदल चुका है। बीते साल की कड़वी यादें यूँ तो सभी के जेहन में है। फिर भी नए साल में उम्मीद की नई किरण के साथ सबके जीवन में खुशहाली आये, यही प्रार्थना है।

ये बातें शेखपुरा की जिलधिकारी इनायत खान ने जिले की जनता से कही है, साथ ही उन्होंने समस्त जिलेवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी हैं। साथ ही उन्होंने ये अपील भी किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए नववर्ष के उत्सव को बहुत ही सावधानी से ज्यादातर घर पर ही रहकर अपनों के साथ ही मनाएं। बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें। सामाजिक दूरी बनाए रखें।

इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि इस नए साल में जनता का सहयोग रहा तो शेखपुरा पूरी तरह कोरोना मुक्त हो जाएगा। आनेवाले दिनों में जिले में सभी सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ यहां की जनता को मिलेगा।

वहीं पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने भी जिले वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि पूरे शांति और सद्भावना के साथ कोरोना से सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए नए साल का आनंद उठाएं। शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।

Back to top button
error: Content is protected !!