प्रशासनशेखपुरा

शेखपुरा पुलिस अधीक्षक दयाशंकर का हुआ तबादला, कार्तिकेय शर्मा होंगे नए पुलिस अधीक्षक

बीते साल की आखिरी रात बिहार में बड़े स्तर पर प्रशासनिक और पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 29, जबकि भारतीय पुलिस सेवा के 38 अधिकारी इधर से उधर किये गए हैं। उनमें से एक नाम शेखपुरा जिला पुलिस अधीक्षक दयाशंकर का भी है। उनका तबादला पूर्णिया हो चुका है।

उनकी जगह अब कार्तिकेय शर्मा जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। कार्तिकेय 2014 बैच के बहुत ही कड़क पुलिस ऑफिसर हैं। सुना है कि अपराधी उनके डर से कांपते हैं। इससे पहले वो लक्खीसराय के पुलिस अधीक्षक और पटना के सिटी एस पी भी रह चुके हैं।

गौरतलब हो कि दयाशंकर के पद सम्भालते ही जिले की कानून व्यवस्था पटरी पर आ गई थी। उनके लगभग 3 सालों के कार्यकाल में शेखपुरा पुलिस ने कई आपराधिक कांडों का त्वरित उद्भेदन किया, जो काफी सराहनीय है। अब नए पुलिस अधीक्षक पर भी जिले वासियों की उम्मीद भरी निगाह टिकी है।

Back to top button
error: Content is protected !!