शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड में किसानों को बीज वितरण में अनियमितता और उर्बरक की कालाबाजारी की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया है।
इसी संदर्भ में आज पौधा संरक्षण बिभाग, पटना के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार अजय के नेतृत्व में जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद ने पौधा संरक्षण पदाधिकारी महिपाल, बरबीघा कृषि पदाधिकारी बिनोद कुमार दास, बरबीघा कार्यलय कर्म्मी महेश कुमार के साथ बरबीघा नगर क्षेत्र के सभी सरकारी अनुज्ञप्ति धारी दुकानदारों और रिटेलरों के गोदामों की जांच की।
जिसमें बुल्लाचक स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स, गोपालबाद रोड स्थित महावीर खाद भंडार, गोलारोड स्थित माँ दुर्गा फर्टिलाइजर एजेंसी सहित कई दुकानों की जांच की गई।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मिल रही शिकायतों के बाद आज प्रखण्ड के कई गांवों के कई किसानों से भी बात की गई लेकिन कहीं से कोई त्रुटि नहीं मिली है। बिभाग पूरी तरह किसानों की सुबिधाओं के लिये कार्य कर रहा है। किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।