शिक्षाशेखपुरा

चार जनवरी से 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक के बच्चों की पढाई होगी शुरू, सरकार ने जारी किया निर्देश

पूरे राज्य में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढाई शुरू करने को लेकर कल बुधवार को जूम एप्प पर पटना से विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। अगले साल 2021 के 4 जनवरी से 9 वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की पढाई शुरू हो रही है।

शिक्षा विभाग के द्वारा इसके लिये जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी हुए हैं। जिसके तहत बीमार बच्चे को विद्यालय में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। विद्यालय में बच्चों के प्रवेश से पहले उनका कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है। क्लास में पहले दिन केवल आधे छात्र-छात्रा को ही क्लास में आने की अनुमति देने को कहा गया है। दूसरे दिन शेष आधे को वर्ग में आने दिया जायेगा।

इस सम्बन्ध में शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी नन्द किशोर राम ने बताया कि पटना से शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार और माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल ने शिक्षण संस्थान में पढाई शुरू करने के पूर्व पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। विद्यालय में आने वाले सभी बच्चों को मास्क उपलब्ध कराने के साथ साथ शौचालय आदि को भी सेनेटाइज करने का निर्देश मिला है।

उन्होंने बताया कि 9वीं से लेकर 12वीं तक के कक्षा में यहाँ कुल 25213 बच्चे हैं। जिनके लिए पचास हजार से ज्यादा मास्क जीविका द्वारा खरीदा जा रहा है। राजधानी से जारी दिशा-निर्देश से सभी प्रधानाध्यापकों को अवगत करा दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!