शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के मेहुस गांव में आज इंडियन ऑयल के सातवें रसोई गैस एजेंसी का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन इंडियन ऑयल के बेगूसराय के रीजनल सेल्स ऑफिसर संतोष कुमार ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय पदाधिकारी ने कहा कि इस एजेंसी के खुल जाने से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तक रसोई गैस उपभोक्ताओं को आसानी से इसका लाभ मिल पाएगा। खासकर ग्रामीण इलाके के लोगों को अब शेखपुरा और बरबीघा के सुदूरवर्ती इलाकों में स्थित गैस एजेंसी का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। इस एजेंसी से मेहुस, गब्बे, कटारी, कुसेढ़ी, हथियावां आदि पंचायत के लोगों को रसोई गैस सुलभ हो पाएगा।
इस अवसर पर रीजनल ऑफिसर ने कई उफोक्ताओं के बीच रसोई गैस चूल्हा एवं सिलेंडर भी वितरित किया।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया जयराम सिंह, संचालक टुनटुन सिंह, डिस्ट्रीब्यूटर सीताराम चौधरी, सुमित्रा इंटरप्राइजेज के कुणाल किशोर, विमान रसोई गैस एजेंसी के डिस्टीब्यूटर वरुण कुमार, निवास सिंह, गोपाल सिंह, सागर सिंह, गोपाल कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।