शिक्षा
बरबीघा में JMS कोचिंग क्लासेज के एक नए ब्रांच की शुरुआत, नगर सभापति ने किया उद्घाटन
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद के शिवपुरी मोहल्ले में JMS कोचिंग क्लासेज की एक नई शाखा का उद्घाटन हुआ। नगर परिषद के सभापति रौशन कुमार और वार्ड पार्षद सुनील सिंह के द्वारा फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए डायरेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि इस कोचिंग संस्थान में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को गणित की शिक्षा दी जाती है। वहीं बिहार बोर्ड और सीबीएसई के विद्यार्थियों के लिये अलग-अलग क्लास का व्यवस्था भी किया गया है।
covid-19 के कारण लगे पाबंदियों के कारण यहां 7 जनवरी से वर्ग का संचालन किया जाएगा। इस मौके पर नगर सभापति ने संस्थान के संचालक को बधाई देते हुए संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बताते चलें कि इस संस्थान का पहले से एक ब्रांच शहर के गंजपर मोहल्ले में भी संचालित हो रहा है।